राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में 1 लाख नई भर्ती की घोषणा की गई और अभी इस पर अम्ल होना शुरू हो गया है | संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग ने एक लैटर जारी करते हुए 21 फ़रवरी को एक मीटिंग बुलाई है |
इस मीटिंग में भर्ती के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी | इस मीटिंग के लिए सभी विभागों के मुख्य प्रशासनिक अधिकारीयों को अपने अपने विभागों में पदवार खाली पदों की सूची लेकर आने को कहा गया है |
इसी के क्रम में 18 फ़रवरी को विधुत भवन ,जयपुर में विधुत विभाग चेयरमैन ने एक मीटिंग बुलाई |
21 फ़रवरी से पहले पहले सभी डिस्कॉम अपने खाली पदों का ब्यौरा भेजेंगे |
इन पदों को वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा तथा वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जायेगा |
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की कितनी पोस्ट खाली है और कोंन-2 से पदों पर भर्ती आएगी |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक:- Click Here
0 Comments